फिरोजाबाद। सुहागनगरी में फरिश्तों की कमी नहीं है। कई फरिश्ते तो रक्तदान कर लोगों की जान बचाने से पीछे नहीं हटते देखे जा रहे है। उनके द्वारा रक्तदान महादान का संदेश भी दिया जा रहा है।
बंसल नर्सिंग होम में भर्ती सुहाग नगर निवासी 50 वर्षीय महिला सुधा देवी को आॅपरेशन होने के लिये तीन यूनिट फ्रेश बी पाॅजीटिव रक्त की अति आवश्यकता हुई। परिजनों द्वारा एसए ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष व इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी के यूथ व रक्तदान समिति संयोजक अमित गुप्ता व हेमंत गुप्ता से संपर्क किया गया। संस्था के पदाधिकारियों के कहने पर मथुरा नगर निवासी बी पाॅजीटिव डोनर क्लब के सदस्य दीपक गुप्ता ने शीघ्र जिला अस्पताल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। वह इससे पहले भी कई बार अनजान मरीजों के लिये रक्तदान कर चुके है। बाकी दो यूनिट डोनर कार्ड द्वारा ग्लोबल ब्लड बैंक से दिलवाया गया। दीपक गुप्ता के रक्तदान के प्रति जज्बे, जोश, जुनून और समर्पण को एसए ब्लड डोनेशन ब्लब व इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी ने उज्जवल भविष्य की कामना की।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh