फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु हिमायूंपुर स्थित हंस वाहिनी स्कूल में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना के टीकाकरण कराने हेतु जागरूकता अभियान एवं वैक्सीनेशन हेतु एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रिय लोगों ने कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण कराया।
महापौर नूतन राठौर ने स्थानीय निवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग बिना भय एवं संकोच के कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं। वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना से लड़ने में कारगर है। कोरोना वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार करोड़ों रुपया खर्च कर रही है। आप लोग इसका लाभ अवश्य लें। यह पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं प्रभावी है। इस दौरान सतीश राठौर, अशोक राठौर, विजय शर्मा, गेंदालाल राठौर, नरेश कुमार,ं विनोद राठौर, डा. ए.के. श्रीवास्तव, डा. अनिल शुक्ला, आरती अवस्थी, पिंकी यादव, कार्यकर्तागण गुड्डी देवी, शकुंतला देवी, सावित्री देवी, सुशीला देवी, केशव देव शंखवार, विनोद कुमार ‘टिल्लू’, मनीष राठौर, अमन मिश्रा, अंकित उपाध्याय, अमन तिवारी, आकाश गुप्ता, दिलीप इंजीनियर, सनोज राठौर, भूरी सिंह राठौर, रजत राठौर, आकाश गर्ग, नितिन चैहान, राजकुमार कर्दम, गुड्डू राठौर, पिंकी चक, शिवांक राठौर, सतीश राठौर, विश्वनाथ, अविन जैन, आकाश शर्मा, लकी गर्ग एवं ललित राठौर आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh