फिरोजाबाद। नगर निगम पार्षद शाहिद अंसारी ने अशरफ गंज की गलियों में लोगो के द्वारा जेडाझाल की पेयजल पाइपलाईन में अवैध रूप से किये गये कनेक्शनों को काटे जानेे के लेकर एक पत्र जलनिगम के प्रबंधक आरबी राजपूत कोे सौपा है। उन्होने पत्र के माध्यम से आशरफ गंज की गली न. 3 एवं 4 के लोगो के द्वारा बिना जलनिगम की अनुमति के किये गये कनेक्शनो को काटकर उक्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। साथ ही कहा कि इन अवैध कनैक्शनों के कराण पाइप लाइन में रूकावट हो रही है। कनेक्शनों के कट जाने से ही दूर दराज के लोगो ंकी पेयजल की समस्या का समाधान हो सकेगा।
About Author
Post Views: 367