फिरोजाबाद। गुरूवार को आई.एम.ए की एक बैठक डा. विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आई.एमए. पदाधिकारियों ने देश में डाक्टरों पर हो रहे हमलों पर रोष प्रकट किया गया। साथ ही कहा कि 18 जून शुक्रवार को काली पट्टी बांध कर देशव्यापी विरोध कर सरकार से चिकित्सकों पर हो रहे हमलों को रोकने की मांग करेगें।
उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. एसपीएस चैहान ने कहा कि पिछले दो सप्ताह के अंदर देश के विभिन्न राज्यों में डाक्टरों पर हिंसा की कई घटनाये हो चुकी है। कई डाक्टर इन हमलों में गम्भीर रूप से घायल भी हो चुके है। इसलिये आईएमए के डाक्टर 18 जून को काली पट्टी बांध कर डाक्टरों एवं कर्मचारियों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिये देश के प्रधानमंत्री एवं देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से स्वास्थ्य सेवाये दे रहे अस्पतालों एवं डाक्टरों की सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग करेंगे। आईएमए के जिला अध्यक्ष डां विनोद अग्रवाल ने कहा कि हिंसा के खिलाफ देशभर में विरोध प्रर्दशित करने के लिये चिकित्सकों के द्वारा 18 जून को काला बिल्ला, काले झण्डे, काले मास्क, काली शर्ट पहनकर नाराजगी प्रकट की जायेंगी। साथ ही कहा कि आम जनता को इस विरोध से कोई भी समस्या न हो इसलिये इमरजेंसी सेवायें और ओपीडी सेवायंे सुचारू रूप से चलती रहेगी। साथ ही कहा कि जब तक हमारी मांगो ंको पूरा नही किया जाता आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान डा. जलज गुप्ता मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh