फिरोजाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र साठ फुटा रोड फेरी मैरिज होम के सामने एक बैट्री की दुकान में बीती देर रात आग लगने के कारण दुकान मालिक का लाखों का नुकसान हो गया था जिसको लेकर नगर विधायक मनीष असीजा, एसडीएम सदर व तहसील टीम ने मौके पर पहुंच मुआयना किया और आर्थिक मदद हेतु आंकलन करवाया। बताते चलें कि थाना रामगढ क्षेत्र साठ फुटा रोड फेरी मैरिज होम के सामने कफील अहमद के बेटे वकील अहमद की अहमद इलैक्ट्रिक बैट्री के नाम से बैट्री की दुकान है। बीती देर इनकी दुकान में अज्ञात कारणों के चलते संभवत शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिस कारण आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इसकी जानकारी दुकान स्वामी को अल सुबह हुई तो नगर विधायक मनीष असीजा भी जानकारी होने पर एसडीएम सदर व तहसील टीम संग पहुंच गये और नुकसान का आंकलन करवाया। साथ ही आर्थिक मदद करवाने का आश्वासन भी दिया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh