आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय कुमार लल्लू जी के आहवान पर श्री राम मंदिर के नाम पर चंदा के रुपए एवं करोड़ों रुपए की जमीन घोटाले के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय जी के माध्यम से दिया गया। जिसमें माँग रखी गई कि इस पूरे घोटाले की जाँच माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश से करवाने की माँग की।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम को भी भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने ठगने का काम किया है।जिस प्रकार से अपने आराध्य के मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने अपने खून पसीने की कमाई दान दी उसे भी भारतीय जनता पार्टी के लोग लूटने से नहीं चूक रहे हैं।ज्ञापन देते समय वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव जी,जिला प्रवक्ता मनोज भटेले जी,जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर जी और ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजौरिया जी,शिकोहाबाद नगराध्यक्ष मुकेश गौड़,जिला सचिव शाहिद अली जी आदि लोग उपस्तिथ थे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh