फिरोजाबाद कार्यकारणी के सरंक्षक पंडित बनारशी दास रामदेव शर्मा वीरेंद्र शर्मा ओमप्रकाश शर्मा विनयकान्त भारद्वाज मनोज शर्मा ब्रजेश उपाध्याय अवनीश दीक्षित रमाकांत उपाध्याय प्रवेश भारद्वाज सीताराम शर्मा नारदानंद गर्ग सुधीर श्रोत्रिय रवि शर्मा सोनी भारद्वाज पी के पाराशर सहित 151 संरक्षक बनाये गए
जिले की कमान संतोष शर्मा उजीरपुर तथा महानगर की कमान प्रदीप शर्मा गुड्डा पहलवान एवम युवा की टीम जिले की अनुराग रावत महानगर हर्षित नगायच को जिम्मेदारी सौंपी गई है रंजीत शर्मा को बिधि प्रकोष्ठ शिक्षक प्रकोष्ठ मनमोहन पाराशर महिला की कमान अनुपम शर्मा को दी गयी मोहित भारद्वाज को जिला एवम पीयूष पालीवाल जी को महानगर व्यापार प्रकिष्ठ विक्रम पचौरी को किसान मोर्चा की जिम्मेदारी सौंपी गई सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को सपथ दिलाई गयी
पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि संस्था के संरक्षकों द्वारा दिये गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा संस्था का विस्तार ब्लाक एवम गावँ स्तर तक किया जाएगा संस्था का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश रहेगा जिले में समाज के हर व्यक्ति का सम्मान रखा जाएगा
भारत समाचार के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद शर्मा ने कहा कि हर पीड़ित की मदद संस्था द्वारा की जाएगी संरक्षकों का निर्णय सर्वमान्य होगा संस्था का संचालन सर्वसम्मति से होगा अगर जरूरत पड़ी तो संरक्षकों की संख्या में विस्तार किया जाएगा उत्तर प्रदेश के हर जिले में कार्यकारणी तैयार की जा रही है जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा एवम गुड्डा पहलवान ने बताया कि हमारी टीम हर मोर्चे पर डटने के लिए तैयार है समाज के हर व्यक्ति तक हम लोग जाएंगे ग्रामीण तथा सहरी क्षेत्र में समाज को हर तरह से मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा संस्था की फाउंडर टीम से मोहित शर्मा ने पूरी टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही
कार्यक्रम में अंकुर शर्मा रंजीत शर्मा शिवम शर्मा संजीव शर्मा दीपक पाठक मुकेश शर्मा हरिशंकर तिवारी प्रशांत तिवारी बसंत उपाध्याय सहित संस्था के सैकड़ों सहयोगियों ने कार्यक्रम में भाग लिया


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh