फिरोजाबाद। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रामलीला मैदान परिसर स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर आयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के घोटाले को लेकर घोटाले बाजों को सजा एवं भाजपा को सदबुद्वि देने की प्रार्थना की।
आम आदमी जिलाध्यक्ष रघुनंदन दास गुप्ता ने कहा कि आयोध्या में हुए राममंदिर के लिए ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई भूमि के नाम पर हुए घोटाले व मनी लांड्रिग मामले की जांच ईडी और सीबीआई से कराई जाए। साथ ही कहा प्रभु श्रीराम के नाम पर करोड़ों का घोटला सामने आया है। मंदिर के नाम पर हजारों करोड़ रूपए का चंदा बसूलने वाले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जमीन खरीद के नाम पर करोड़ो घोटाला किया गया। चंपत राय ने करोड़ो रूपये चंपत कर दिए है। यह करोड़ो लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है। प्रभु श्री राम के नाम पर घोटाले का पूरा सच देश की जनता के सामने आ गया है। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि पूरे मामले की ईडी और सीबीआई से जांच कराकर घोटालेबाजों को जेल भेज जाए। मांग करने वालों में अजय कश्यप, गिर्रात सिंह, सतेंद्र कुमार, नरेश कुमार, अभिषेक शर्मा, आंनद सागर, सत्यम कुुमार गौतम, राहुल कुमार, विनय यादव, भूपेंद्र निषाद आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh