फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 42 रामनगर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महापौर नूतन राठौर ने विभिन्न प्रकार के 21 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महापौर ने बताया कि उ.प्र. शासन नगर विकास अनुभाग-9 लखनऊ के द्वारा नगरीय निकायों की सीमान्तर्गत स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लिए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके अनुक्रम में रामनगर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आस-पास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, सैनिटाइजेशन की कार्यवाही तथा ट्विन बिन स्थापित कराए जाने हेतु पूर्व में ही नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। आज वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गय है। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद संजय राठौर, देवेन्द्र कुशवाह, बृजेश प्रधान, तारकेश्वर नाथ (अधिशासी अभियंता-जल), शिवराज वर्मा (सहायक अभियंता-जल), दलवीर सिंह (जेडएसओ), प्रवीन कुमार (अवर अभियंता), डा. कमलेश वर्मा व उनकी टीम के अलावा सफाई निरीक्षक दिनेशपाल सिंह, मुन्नी देवी, अवनी यादव, उदय गुप्ता, अमन मिश्रा, देशदीपक राजा, ललित ठाकुर, प्राचीर गुप्ता, विशाल सक्सैना, पीयूष गुप्ता, आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh