आज राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) फिरोजाबाद द्वारा जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा आये दिन गरीब- असहाय मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ की जाने वाले दुर्व्यवहार व अभद्रता के विरोध में विद्यार्थी मंच फ़िरोज़ाबाद के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक ज्ञापन नगर विधायक मनीष असीजा व एक ज्ञापन जिला अस्पताल/ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्या व CMS को दिया गया।।

जिसमें विद्यार्थी मंच फिरोजाबाद के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि काफी समय से जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा गरीब – असहाय लोगों के साथ दुर्व्यवहार व हाथापाई की घटनाएं सामने आ रही थी जिसको लेकर विद्यार्थी मंच के कार्यकर्ता कल मेडिकल कॉलेज में गये थे जहां पर पैथोलॉजी विभाग में रिपोर्ट प्राप्त करने वाले काउंटर पर कोई कर्मचारी नहीं बैठा हुआ था करीब आधे घंटे बाद भी जब कोई कर्मचारी उस सीट पर नहीं आया तो विद्यार्थी मंच के कार्यकर्ता द्वारा वहां उपस्थित कर्मचारी से पूछताछ करने पर उस कर्मचारी द्वारा कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया गया हाथापाई जैसी स्थिति उत्पन्न की गई जिसके विरोध में आज विद्यार्थी मंच ने हॉस्पिटल के अधिकारियों व नगर विधायक को दो ज्ञापन सौंपे हैं

विद्यार्थी मंच के वरिष्ठ छात्र नेता दीपक कुशवाह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के स्टाफ द्वारा इस प्रकार की घटनाएं आना आम हो गई हैं जिसको लेकर विद्यार्थी मंच ने संज्ञान लिया है वह ऐसे कर्मचारियों की शिकायत की गई है जिसमें नगर विधायक सीएमएस और प्राचार्या द्वारा जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही है।।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय प्रभारी हिमांशु शर्मा, महानगर महासचिव शनी प्रजापति, महानगर उपाध्यक्ष राहुल शंखवार, योगेंद्र सिंह व करन आदि उपस्थित रहे।।


About Author

Join us Our Social Media