फिरोजाबाद में बंदरों के कहर दिन व दिन बढ़ते ही जा रहा है।और नगर निगम बेपरवाह बना हुआ है।देर शाम बंदरो के कारण एक व्यक्ति छत से नीचे गिर गया।आनन फानन में परिजन उक्त व्यक्ति को ट्रामा सेंटर लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वीओ-मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर के खेड़ा मोहल्ला का है।जहां बीती रात एक व्यक्ति अपने घर की छत पर घूम रहा था।इसी दौरान बंदरों के झुंड छत पर आ गया, जिन्हें वह भगाने का प्रयास कर रहा था।तभी बंदरों उसकी ओर दौड़ पड़े।और अपने आप को बचाते समय उसका पैर फिसल गया।आनन फानन में परिजन उक्त व्यक्ति को फिरोजाबाद के ट्रामा सेंटर लेकर पंहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे चेक कर म्रत घोषित कर दिया।अगर नगर निगम ने बंदरो को लेकर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो और भी जन हानी होने की संभावना है।
About Author
Post Views: 498