फिरोजाबाद। फिरोजाबाद क्लब एवं भारत विकास परिषद नेत्र ज्योति शाखा द्वारा फिरोजाबाद क्लब में फिटनेस एवं योगा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने दीप्र प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुकेश गुप्ता मामा ने कहा कि यह योग शिविर 15 जून से लेकर 21 जून तक चलता रहेगा। योग करने से आन निरोग व स्वस्थ्य रहेंगे। योग शिविर में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मधू बघले एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी किरन यादव के द्वारा प्रशिक्षा दिया जा रहा है। दोनो ही फिटनेस व योगा की कुशल प्रशिक्षक है। कार्यक्रम का संचालन जिला औलम्पिक संघ के सचिव अनिल लहरी ने किया। शिविर के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मनोज मित्तल, राकेश अग्रवाल, राहुल गर्ग, सत्येन्द्र गोयल, प्रवीन पारोलिया, तरूण जैन, प्रदीप भारद्वाज, विजय मित्तल, साधना मित्तल, मनीष पारौलिया, गुजन जैन, आरती मित्तल, प्रदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh