20 साल बाद सती आश्रम से रैपुरा रोड के निर्माण के लिए स्वीकृत हुए लगभग 42 लाख ।

जनपद फिरोजाबाद के रैपुरा रोड स्थित सती आश्रम से रेपुरा रोड के निर्माण कार्य के लिए करीब 20 साल बाद सुध ली गई क्षेत्रीय पार्षद एवं जनता के प्रस्ताव पर सदर विधायक मनीष असीजा ने शासन प्रशासन से करीब 42 लाख रुपए उक्त मार्ग के निर्माण के लिए स्वीकृत कराए गए हैं जिसके लिए आधी धनराशि अवमुक्त हो चुकी है जिसके बाद आज हवन पूजन कर उक्त निर्माण कार्य का सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा शुभारंभ किया गया ।

रेपुरा रोड की हालत बेहद खस्ताहाल थी जिसको लेकर स्थानीय पार्षद संग स्थानीय जनता कई बार शिकायत कर चुकी थी किन्तु अब तक किसी ने यहां की सुध नही ली किन्तु देर से सही मगर 20 वर्ष बाद सदर विधायक ने लिया संज्ञान और देरी के लिए माफी मांगते हुए कहा कि जनता का पैसा जनता को समर्पित है तथा इसकी गुडवत्ता का ख्याल जनता के साथ साथ लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को भी रखना है जिससे यहां कोई मनमानी या भृष्टाचार न होने पाए ।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh