फिरोजाबादः जिले के जसराना थाना इलाके में एक महिला के हत्या के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. 11 महीने पहले हुए इस हत्याकांड के आरोपी मृतक के पति, सास, ससुर और देवर फरार चल रहे थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन पर पुलिस अधीक्षक ने 20-20 हजार का इनाम भी घोषित किया था

फरार आरोपियों पर था 20-20 हजार का इनाम

आपको बता दें कि फिरोजाबाद जसराना थाना इलाके के गांव प्रानपुर में 12 जुलाई 2020 को शोभना देवी पत्नी विजय कुमार की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद शव को जला दिया गया था. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से पहले ही ससुराल वाले फरार हो गए थे. जिसके बाद मायका पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया था. इस मामले में मृतक के चाचा राजेन्द्र पुत्र शिवशंकर निवासी खिरदपुर गांव, थाना कुर्रा मैनपुरी ने पति विजय कुमार, ससुर प्रेम किशोर, सास अनीता देवी, देवर विष्णु के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आरोपी विजय को तो 22 अगस्त को ही अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. लेकिन अन्य आरोपी फरार हो गए थे. एसएसपी ने फरार आरोपियों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया था।

थाना प्रभारी जसराना बी डी पांडेय ने बताया कि फरार विष्णु पुत्र प्रेम किशोर, अनीता पत्नी प्रेम किशोर और प्रेम किशोर पुत्र गयादीन निवासी प्रानपुर गांव को एटा-शिकोहाबाद रोड से गांव बोझिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी विष्णु के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh