कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का सोमवार को शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीनेशन के लाभों के बारे में बताया गया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियोंं की कार्यक्रम में सहभागिता रही।

सोमवार को गांव पमारी के प्राथमिक विद्यालय परिसर में सांसद डॉ. चन्द्रसेन जादौन ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। सांसद ने अभियान के तहत लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की जानकारी दी। साथ ही लोगों से अपील की कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाएं। सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के बारे में विस्तृत से बताया। इसके साथ ही गांव गढ़ी हर्राय, बनकट, एलई और नियामतपुर में भी शिविर लगाए गए। इस मौके पर विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, एसडीएम डॉ. बुशरा बानो, बीडीओ नरेश कुमार, तहसीलदार डॉ. गजेन्द्र पाल सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव वर्मा, एडीओ पंचायत लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh