फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदेश शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। जिसमें हकशुफा कानून को खत्म कराने की मांग की गई।
गौ-प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदेश शर्मा ने कहा कि हकशुफा कानून को तत्काल समाप्त कराना चाहिए। क्योंकि इस कानून की स्थापना भारत वर्ष में हजरत मुहम्मद शाह के कहे अनुसार हदीशों के आधार की गई है। समुदाय या मोहल्ले में जहां मुस्लिम समाज रह रहा होता है यदि वह अपनी पुरखों की संपत्ति या अपने हिस्से की प्राॅपर्टी बेचना चाहता है तो सबसे पहले उसे अपने पड़ोसी, परिवार व नजदीकी व्यक्ति से उस संपत्ति को खरीदने के लिये कहना होगा। यदि इस प्राॅपर्टी को हिन्दू समाज का कोई व्यक्ति खरीद लेता है तो समुदाय में रहने वाला मुसलमान उस क्रेता हिन्दू के खिलाफ न्यायलय में सूट फाइल करके उस प्राॅपर्टी को वापस हिन्दू से ले लेगा। यह सूट फाइल व हकशुफा कानून के अंतर्गत करेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिन्दू समाज का पलायन रोकने को हिन्दू समाज की बिकने वाली प्राॅपर्टी पर राष्ट्रहित कानून बनाना चाहिए कि बिकने वाली हिन्दू प्राॅपर्टी पर खरीदने का अधिकार सर्वप्रथम उसके पड़ोसी, परिवार या अपने हिन्दू रिश्तेदार का होगा। यदि अन्य समुदाय का हिन्दू प्राॅपर्टी को खरीदता है तो उसके खिलाफ कोर्ट में सूट फाइल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कानून लाना अति आवश्यक है। ज्ञापन देने में दिनेश भारद्वाज, विपिन वित्थरिया, हिमांशु गर्ग, राहुल गर्ग, राजकुमार राठौर, अनूप राठौर आदि शामिल रहे।ं


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh