फिरोजाबाद। यूथ कांग्रेस ने आकाशवाणी रोड पर राम मंदिर निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया।
सोमवार को आकाशवाणी रोड पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन के किया गया। चाँद कुरैशी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अयोध्या में जमीन खरीदने में जो घपला हुआ है वो काफी चैकने वाला है। जो जमीन दो करोड़ में खरीद करने के बाद उसको मात्र पांच मिनट में ही 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया। जनता ने जिस आस्था से मंदिर निर्माण में चंदा दिया था। उसका प्रयोग किस प्रकार हो रहा है। ये जनता से अब छुपा नही है। पुतला दहन करने वालों सौरभ यादव, इमरान खान, सुधीर राठौर, ठा दुर्गश दयाल चितोड़िया, समीर खान आदि रहे।
About Author
Post Views: 438