फिरोजाबाद। थाना जसराना पुलिस ने ग्राम प्रानपुर में 12 जुलाई 2020 को एक महिला की हत्या में शामिल वांछित इनामी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलाह भी बरामद किए है।
एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि 12 जुलाई 2020 को थाना जसराना क्षेत्र के ग्राम प्रानपुर में शोभना देवी पत्नी विजय कुमार निवासी प्रानपुर थाना जसराना की पारिवारिक कलह को लेकर उसके पति विजय कुमार, देवर विष्णु, ससुर प्रेम किशोर व सास अनीता देवी उर्फ हसमुखी द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। सबूत मिटाने की नियत से शव को जला दिया था। मृतिका शोभना देवी के चाचा (वादी) राजेंद्र प्रसाद पुत्र शिवशंकर निवासी उदनाडाडा खिरदपुर पोस्ट विनायकपुर थाना कुर्रा जिला मैनपुरी ने मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान अभियुक्त विजय कुमार को 22 अगस्त 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। हत्या में शामिल अभियुक्त विष्णु पुत्र प्रेम किशोर, प्रेम किशोर पुत्र ग्यादीन, अनीता उर्फ हसमुखी पत्नी प्रेम किशोर निवासीगण ग्राम प्रानपुर हत्या के बाद से लगातार फरार चल रहे थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये एसएसपी द्वारा 20-20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में जसराना पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियुक्तों को सोमवार को एटा शिकोहाबाद रोड ग्राम बोझिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विष्णु के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व चार अदद नाजायज जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्तगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


About Author

Join us Our Social Media