फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी भारतीय जनता परिषद ने नगर निगम महापौर नूतन राठौर को उनके आवास पर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें रसूलपुर सब्जी मंडी शिकोहाबाद अड्डा मैनपुरी गेट पर अटल चैक की स्थापना एवं टॉयलेट निर्माण कराएं जाने की मांग की है।
पं. श्रीकान्त उपाध्याय राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी द्वारा देश के लिए अपने समय काल मे काफी योगदान दिया था। उनकी छवि भारतवासियों के मन में साफ-सुथरी और ईमानदार नेता की थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में भारत को विकसित के साथ विदेशों में गौरव बढ़ाया है। हम सभी चाहते है कि भारत मे जगह-जगह अटल चैक की स्थापना हो। इसी के तहत आज महापौर को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें शिकोहाबाद अड्डा मैनपुरी गेट पर अटल चैक की स्थापना कराएं जाने एवं राहगीरों के लिए एक टाॅयलेट की स्थापना हेतु मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में मुकेश उपाध्याय समाज सेवी, मुनेंद्र भारद्वाज, सुरेंद्र भारद्वाज, जहीर उद्दीन, हुसैन बाबा, राजीव कुमार, फईम , राजेश, प्रमोद गर्ग, प्रमोद शर्मा, तरुण राजौरिया, गौरव भारद्वाज, प्रदेश कुमार, आनंद शर्मा, अभिषेक, बसंत शर्मा, तरुण राजौरिया आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh