शिकोहाबाद मे वार्ड न0 14 मे तीन महीने से पानी ना आने को लेकर मोहल्ले वासियों का गुस्सा फूट पडा। रविवार सुबह सभासद के घर पर पानी की समस्या लेकर गई महिलाओं पर सभासद के पिता ने गाली-गलौच करते हुए अभद्रता कर दी। जिस पर मोहल्ले की दर्जनो महिलाओं व पुरूष ने थाने के सामने हंगामा किया। बाद में पूर्व सभासद महिला ने सभासद के पिता के खिलाफ थानें मे तहरीर दी है।
बताते चलें कि रविवार सुबह नो बजे मोहल्ला रहट गली वार्ड न0 14 में तीन माह से पानी ना आने को लेकर मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं सभासद के घर पर गई। वहा मौजूद सभासद के पिता से जब पानी ना आने को लेकर शिकायत की तो इतने में सभासद के पिता भडक गये और महिलाओं से गाली गलौच करते हुए अभद्रता कर दी। कहा आप लोगो की तरफ से कोई वोट नही मिला है। इसलिये वहा पानी नही दिया जाएगा। बाद में सभी महिलाएं एकत्रित होकर थानें पहुच गई और सभासद के पिता के खिलाफ थाने के सामने नारेबाजी करने लगी। हंगामा देख वहा पुलिस आ गई और महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया। पूर्व सभासद ज्योति माथुर ने बताया कि रहट गली में तीन माह से पानी नही आ रहा है। जबकि वहा नई पाईप लाइन भी बिछा दी गई है। सभासद कहते है कि तीन सो रूपये दो तब कनेक्सन होगा। लेकिन जिनके पास पैसे है उनका कनेक्सन करा दिया। और जिनके पास पैसे नही उनका कनेक्शन नही किया गया। इस बारें में कई बार विभाग में मौखिक व लिखित शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हूई। जब सभासद के घर के शिकायत करने गये तो उनके पिता गाली गलौच करते भगा दिया। इस सम्बंध में महिलाओं ने सभासद के पिता के खिलाफ थानें मे तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


About Author

Join us Our Social Media