फिरोजाबाद। सत्ता परिवर्तन के बाद भी दलित बस्ती विकास को लेकर मुंह ताक रही है। विकास के नाम पर कुछ नहीं दिख रहा है। लोग पेयजल, खस्ताहल सड़कों के अलावा तमाम समस्या से जूझते देखे जा रहे है। ऐसा आरोप आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) द्वारा लगाया गया है।
पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से उप्र के अंदर भाजपा की सरकार आई है तब से लगातार एससी-एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के साथ अत्याचार बड़ा है। इन वर्गों का विकास भी रुका है। खासकर फिरोजाबाद के अंदर दलित बस्तियों में किसी भी प्रकार का विकास नहीं कराया जा रहा है। मेयर नूतन राठौर सिर्फ और सिर्फ दिखावे का विकास कर रही हैं। जब से फिरोजाबाद की मेयर नूतन राठौर बनी है तब से नगर निगम कि दलित बस्तियों में कोई भी कार्य नहीं कराया जा रहा। पानी के किल्लत से कई बस्तियां जूझ रही हैं। शहर के अंदर कई सड़के ऐसी है जिन पर पिछले 10 सालों से कोई कार्य नहीं कराया गया। चंद्रवार गेट से लेकर फुलवाड़ी तक पूरी सड़क खराब है। मिर्जा नगला में कई गलियां नहीं बनी है, ना ही उनमें पानी की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि आजाद नगर दलित वस्ती में अभी तक कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है। क्योंकि यह सब दलित वस्ती में आती है। ना ही कई जगह पर लाइट की व्यवस्था है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh