फिरोजाबाद। फिरोजाबाद क्लब एवं भारत विकास परिषद नेत्र ज्योति सेवा शाखा द्वारा 15 से 21 जून तक योगा दिवस के उपलक्ष्य में फिरोजाबाद क्लब में फिटनेस एवं योगा का निःशुल्क शिविर आयोजित होगा। जिसमें पुरूष-महिला खिलाड़ियों के अलावा इच्छुक लोग भी शामिल हो सकते है।
जिला ओलम्पिक संघ के सचिव अनिल लहरी एवं भाविप के सचिव तरूण जैन ने बताया कि फिरोजाबाद क्लब में 15 जून से प्रातः सात से आठ बजे तक फिटनेस एवं योगा शिविर निःशुल्क योग दिवस के उपलक्ष्य में लगाया जा रहा है। शिविर में जिला ओलम्पिड संघ की महिला खिलाड़ी मधू बघेल मौजूद रहेगी। जो कि अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्टिक की फिटसेन की खिलाड़ी है। वह रूस में खेलकर आयी है। दूसरी राष्ट्रीय खिलाड़ी किरन यादव योगा व जिमनास्टिक फिटनैस कराती है। इन दोनों अंर्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा शिविर में फिटनेस व योगा सिखाया जाएगा। शिविर का 15 जून को प्रातः सात बजे उद्घाटन फिरोजाबाद क्लब के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया जाएगा। शिविर का समापन व पुरस्कार वितरण 21 जून को योगा दिवस पर किया जाएगा। जिसमें मधू बघेल (अंतरराष्ट्रीय खिलाडी), किरन यादव (राष्ट्रीय) खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। अनिल लहरी ने बताया कि शिविर में पुरूष-महिला खिलाड़ी सभी भाग लेगे। इच्छुक लोग भी शिविर में भाग ले सकते है। प्रवेश निःशुल्क है। कोविड-19 के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। वार्ता में भाविप नेत्र ज्योति शाखा के अध्यक्ष मनोज मिततल, कोषाध्यक्ष विजय मित्तल, शाखा संरक्षक एवं प्रांतीय प्रवीण पारोलिया एवं आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh