नगर निगम में हुई कई पार्षदों की महत्वपूर्ण वार्ता
कहा-नगर निगम में खरीदे गये 60 वाहन हो रही ड्राइवर की भर्ती, चर्चा लिये जा रहे पचास पचास हजार
महापौर व नगर आयुक्त से पार्षदों व अधिकारियों की कमेटी गठित करने की मांग
फिरोजाबाद-नगर निगम के जीवाराम हाॅल में पार्षदों की एक वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पार्षद देशदीपक यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि अभी नगर निगम में 60 नये वाहन खरीदे गये हैं उस पर ड्राइवर की भर्ती की जा रही है। शहर में चर्चा उठ रही है कि पचास पचास हजार रूपये लेकर अधिकारीगण भर्ती कर रहे हैं तीन चार अधिकारी इसमें संलिप्त है। हम लोग चाहते हैं शहर में बदनामी न हो, इसके लिये महापौर व नगर आयुक्त से मांग कर रहे हैं कि एक कमेटी गठित की जाये पार्षदों व अधिकारियों की। वह अपनी देखरेख में भर्ती करायें। इसके लिये सिस्टम ये बन जाये कि सौ आदमी की लिस्ट बना ली जाये किसकी भर्ती की जाये, सामने गाडी चलवायी जाये कौन ड्राइवर गाडी सही चला रहा है उसकी भर्ती की जाये, इस तरह से बिना पैसों के भर्ती हो जायेगी। दूसरी बात कही गयी कि इसके कोई सुबूत हैं सुबूत दिये जायें। हम कोई सीबीआई तो है नहीं जो सुबूत दे दें चर्चा हो रही है बहुत बडी बात है धुंआ उठ रहा है तो कोई तो बात होगी। नगर आयुक्त बेहद ईमानदार हैं सारे पार्षद जानते हैं उनकी देखरेख में कमेटी गठित कर भर्ती की जाये। वार्ता के दौरान पार्षद विजय शर्मा, मोहित अग्रवाल, शाहिद अंसारी सहित कई अन्य पार्षदगण मौजूद रहे।