थाना उत्तर क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद….

रामलीला प्रांगण के पास काठ बाजार से दीवार काट दो दुकानों से चोरी

एक से छह सात हजार तो दूसरी से बीस 25 हजार का बताया नुकसान

बताया गया घटनास्थल से पचास मीटर की दूरी पर है चौकी

फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र रामलीला प्रांगण के पास स्थित काठ बाजार में दो दुकानों की दीवार काटकर चोरों ने औजार व इलेक्ट्रोनिक सामान चोरी कर लिया। घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर ही चैकी स्थल है। चोरी की जानकारी सुबह दुकान स्वामियो को हुई। मौके पर थाना पुलिस ने भी जाकर जानकारी ली चलें कि काठ बाजार में थाना उत्तर क्षेत्र ओझा नगर निवासी रमेश चंद्र की दुकान है जिसकी दुकान में चोरों ने जरूरत का छह सात हजार का सामान चोरी कर लिया, बताया कि यहां से पचास मीटर की दूरी पर चैकी है। पूर्व में भी यहां चोरियां होती रहीं हैं। थाना उत्तर क्षेत्र ओझा नगर निवासी धीरज कुमार पुत्र भारत सिंह की भी काठ बाजार में दुकान है पीछे से दुकान की दीवार काट चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इन्होंने बताया कि करीब बीस 25 हजार का नुकसान हुआ है इलेक्ट्रिक सामान ले गये हैं चोर, डायल 112 को अवगत कराया तो चैकी पुलिस को भी सूचना दे दी थी जिसने मौका मुआयना किया। वहीं संतोष नगर निवासी मनीष कुमार पुत्र विशुनलाल की भी यहीं दुकान है। इनकी दुकान में चोरी का प्रयास हुआ


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh