फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जसराना के गांव पाढ़म में मिशन आरोग्य अभियान का शुभारम्भ किया गया। जिसमें एबीबीपी के पदाधिकारियों ने गांव में महिला-पुरूष, बच्चों एवं बुजुर्गो की थर्मल स्क्रीनिंग, आॅक्सीमीटर से आॅक्सीजन लेबिल की जांच की। इसके अलावा कोरोना से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया। साथ ही ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया।
प्रांत छात्रा प्रमुख अवनी यादव ने बताया कि अभाविप फिरोजाबाद हर संभव जिले के प्रत्येक नागरिक की सहायता करने का कार्य कर रही है। आज जसराना के गांव पाढम में मास्क वितरण, थर्मल स्क्रीनिंग, आॅक्सीजन जाँच एवं कोरोना से बचाव हेतु कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। जिला संयोजक आदि दिवाकर ने बताया कि अभाविप द्वारा राष्ट्र भर मे मिशन आरोग्य अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के कार्यकर्ताओ ने जसराना के ग्राम पाढम मे ऐसे लोगो की मदद करने का काम किया है जो कहीं न कहीं सरकारी सुविधा से वंचित रह जाते है और ऐसी महामारी से स्वयं का ठीक से बचाव नही कर पाते। अभियान में विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, जसराना नगर अध्यक्ष कमलकांत पालीवाल, जिला मीडिया संयोजक शिवांश कुमार, अतुल चैधरी आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media