ईको में एक रोडवेज बस ने मारी टक्कर, तीन घायल, जिनमें एक गंभीर
थाना पचोखरा के इमलिया नगला दल की घटना
सभी घायलों को उपचार के लिये लाया गया जिला अस्पताल
फिरोजाबाद-थाना पचोखरा के इमलिया नगला दल के पास ईको में एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे ईको सवार तीन लोग घायल हो गये। जिनमें दो की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। थाना पचोखरा क्षेत्र इमलिया नगला दल के पास ईको में एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे ईको सवार रमेश पुत्र रोशन निवासी बसोमा थाना बसोमा जिला बदायूं, सरोज पत्नी रमेश, विशाल पुत्र रमेश निवासी उझानी बदायूं आदि घायल हो गये। जिनमें विशाल की हालत गंभीर बतायी गयी है। फिलहाल ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने टीम संग प्राथमिक उपचार दिया।
About Author
Post Views: 419