फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अलकाब निजाम के नेतृत्व में लोगों ने नगरायुक्त विजय कुमार से मिल ज्ञापन सौंपा। जिसमें गली निर्माण की मांग उठाई गई।
महानगर अध्यक्ष अलकाब निजाम ने ज्ञापन में कहा कि मौहल्ला रामगढ़ मक्का काॅलोनी वार्ड नं.60 बख्तियार मस्जिद के पास करीब 30 मीटर की गली है। जिसमें गड्डे और पानी की निकासी न होने के कारण मस्जिद और स्कूल के बच्चे और बुर्जुग आये दिन गड्डो में गिर कर चोटिल होते रहते है। गली न बनने की वजह से लोग बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि बरसात में तो स्थिति और अधिक गंभीर हो जाती है। उन्होंने गली का प्रस्ताव बनाकर जल्द ही गली निर्माण कराने की मांग की। मांग करने वालो में मोसिन खान, शाकिर, आविद हुसैन, असलम, फिरोज खां, आरिफ, जाबिद, अब्दुल्लाह, अंसार, अफसार, आसिफ, कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh