फर्जी आरटीओ बनकर हाईवे पर चेकिंग के नाम पर करते थे ठगी, तीनों आरोपियों से 45 हजार रूपए बरामद
टूंडला। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से लोगों से ठगे गए 45 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर ठगी करने वालों का गैंग सक्रिय था। इस गैंग के द्वारा कभी आरटीओ तो कभी वाणिज्य कर अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी की जाती थी। गुरुवार को यह गैंग हाईवे पर फर्जी आरटीओ बनकर चेकिंग कर रहा था। तभी वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी के बाइक सवार परिजन को फर्जी आरटीओ बने युवकों ने रोक लिया और गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहने लगे। कागज न दिखाने पर चालान की बात कही। इस पर व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। थाना टूंडला इंस्पेक्टर केडी शर्मा और सर्विलांस की टीम ने सूचना पर फर्जी आरटीओ बनकर ठगी कर रहे तीन युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम तीन सुमित शर्मा उर्फ मोनू पंडित पुत्र श्रीनिवास शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी पानी की टंकी शिकोहाबाद, शीलेन्द्र यादव उर्फ शीला पुत्र श्रीगोपाल निवासी जैन नगर खेड़ा थाना उत्तर और अभय उर्फ बीटू पुत्र जितेन्द्र निवासी जैन नगर खेड़ा चन्द्रशेखर स्कूल के पास फिरोजाबाद बताया। पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि वह चेकिंग के लिए लोगों को रोकते थे और पैसा लेकर उन्हें छोड़ देते थे। पांच लोगों के पास से उन्होंने 45000 रुपए लिए थे। लोगों से ठगी गई रकम पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।