शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास कालोनी में स्थित एक परचून की दुकान व मकान से अज्ञात चोर ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर ले गए। मामले की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है गुलशाद पुत्र शमशाद निवासी पजाया रुकनपुर की परचून की दुकान आवास विकास कालोनी में है। दुकान के ऊपर मकान बना हुआ है। जिसमें किराएदार रहता है। किराएदार अपने परिवार के साथ अलीगढ़ गया हुआ है। गुलशाद ने शाम को सात बजे के करीब अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने आया तो दुकान के ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। अंदर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। उधर मकान के कमरे का भी ताला टूटा हुआ था। कुछ ही देर में आस पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना 112 पुलिस को कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में पांच हजार रुपए की नगदी और अन्य सामान तथा किरायेदार के कमरे में रखे आभूषण चोर चोरी कर ले गए। इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh