विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय पर पर ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया गया

फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय पर पर ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय से जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्शन में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त गुजरात एवं राजस्थान के कुल 76 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जीसस एंड मैरी गर्ल्स हाई स्कूल वडोदरा, तिलक टी टी कॉलेज जयपुर, जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूण्डला, दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फिरोजाबाद, डी.ए.वी.इंटर कॉलेज फिरोजाबाद, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज, अमेजिंग वर्ल्ड सिरसागंज, राम शरण विद्या निकेतन सिरसागंज, श्री एम.डी.जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज, रहमानिया हाई स्कूल फिरोजाबाद, किड्स केव प्री स्कूल सिरसागंज, एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिकोहाबाद, श्री सीएल सीएल जूनियर हाईस्कूल फिरोजाबाद, श्री कृष्ण गोपाल स्मारक इंटर कॉलेज इशाहकपुर, श्री राधा गोविंद हायर सेकंडरी स्कूल, इशाहकपुर एवं लिटिल इंटरनेशनल फिरोजाबाद के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के विषय पर अपने पोस्टर गूगल मीट के माध्यम से प्रस्तुत किए गए। जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्ग को जागरूक किया गया। बाल वैज्ञानिकों ने अपने पोस्टरों में समाज को पर्यावरण के विभिन्न संदेश पेड़ लगाओ, धरती बचाओ, वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं, पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ आदि विभिन्न संदेशों के माध्यम से वृक्षों की देखभाल पर विशेष बल दिया।
ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्शन में बैंक ऑफ इण्डिया, वडोदरा की श्रीमती नेहा जैन, अमेजिंग वर्ल्ड,सिरसागंज की प्रधानाचार्या ललिता वशिष्ठ, दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद की श्रीमती नीलोफर नाज़, शिक्षकाएँ श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेदी एवं गुंजन चतुर्वेदी ने भी पर्यावरण दिवस के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्शन का तकनीकी संचालन अर्चित जैन एवं सभी का आभार अश्वनी जैन द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद द्वारा इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh