थाना लाइन पार क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर दो पक्षो मैं विवाद को लेकर दिनदहाडे चली गोलियाँ

बघेल गली, आर्यन मॉडर्न पब्लिक स्कूल के पास ,दो पक्षों में हुआ आपसी विवाद के साथ साथ मारपीट, पथराव और चली गोलिया

लोगो ने बताया कि सुपर कमेटी नाम से चल रही हैं गैंग,और इस सुपर कमेठी गैंग की वजह से ही हुयी फायरिंग

आपको बता दें कि ,सुरेंद्र बघेल और सचिन राठौर के मध्य हुई बहस ने लिया विकराल रूप जिसके चलते हुआ पथराव और चली गोलियां,
मामला सिर्फ एक त्रिपाल के फट जाने के ऊपर था ,जिसके चलते सचिन राठौर ने सुरेंद्र बघेल को कमजोर समझते हुए उससे अभद्रता की और साथ ही उसके साथ मारपीटभी की, जब इतना होने के बाद भी सचिन राठौर के मन को तसल्ली नहीं मिली तो उसने पथराव करना शुरू कर दिया, सचिन राठौर के पथराव को देखते हुए सुरेंद्र बघेल एवं उनके घर वालों ने भी अपने बचाव के लिए पथराव करना शुरू कर दिया, जब सचिन ने देखा के ऐसे काम नहीं चलेगा, तो उसने एक कमेठी के कुछ सदस्यों को बुलाया इस कमेठी का नाम सुपर कमेठी है। सुपर कमेठी के लगभग 20 से 25 लड़के आए और उनमें से कुछ लड़कों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिस लड़के ने फायरिंग की उस लड़के के मुंह पर सफेद कपड़ा लिपटा हुआ था ,जिससे उसे कोई पहचान ना सके उस लड़के ने 3 फायर किये थे, जिसमें से उसने पहला और दूसरा फायर हवा में किया, ताकि सभी लोग डर जाएं, लेकिन ऐसा ना हुआ तो उसने तीसरा फायर सुरेंद्र को निशाना साधते हुए किया, सुरेंद्र भाग्यशाली निकले की गोली उनके कान को छूकर ही निकल गयी, जब सुरेंद्र घायल हो गए तो लोगों ने ये सब देखते हुए पुलिस को जानकारी देने के लिये डायल 112 पर कॉल किया और पुलिस को सूचित किया, जब कुछ समय बाद एसपी सिटी और सीओ सिटी आए तो उन्होंने सुरेंद्र बघेल को सरकारी ट्रामा मेडिकल जांच के लिए भेज दिया और मौके को देख प्रशासनिक लोगों ने शांति का माहौल बनाये रखने का निवेदन किया, इस पूरे मामले में 2 लोग घायल हुए एवं सुरेंद्र के परिवारीजनों का कहना है कि, सचिन राठौर और उनके परिवार वाले यह कहते हैं कि, क्षेत्रीय पार्षद और महापौर नूतन राठौर हमारे साथ हैं हमें किसी बात से डरने की जरूरत नहीं है ,इसी अकड़ को दिखाते हुए उन्होंने गोलियाँ चलवाई।
जब पुलिस पहुंची तो सचिन राठौर एवं उसके सभी मित्र और उसके परिवारीजन मौके से फरार हो गए,साथ ही वार्ता एवं पूछताछ के दौरान लोगों ने ये भी कहा कि सुपर कमेटी के लोग आये दिन ऐसी घटनाएं करते रहते हैं , और ऐसी ही कार्यो को अंजाम देते है, लेकिन जब इसकी जानकारी का पता लगाया तो पता चला कि इस कमेटी मै हैं कई क्षेत्रीय नेता और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल हैं एवम इसके साथ साथ कई गलत मानसिकता वाले, क्रिमिनल लोग भी शामिल हैं जिनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं और भेष बदलकर यहां रह रहे हैं क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए और दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी की जाए…..


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh