फ़िरोजाबाद-फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल के गाईनिक विभाग के लेबर रूम में कल दिनांक नौ जून 2021 को एक बिना मां बाप की लड़की और पति द्वारा ठुकराई गरीब गर्भवती महिला श्रीमती मिनी निवासी महावीर नगर गली न. 4 फिरोजाबाद इंफेक्शन व अन्य कोई बीमारी के कारण भर्ती थी। पीड़िता की मुंह बोली माँ ने बताया कि गाईनिक विभाग के डॉ कनुप्रिया द्वारा व यहां के स्टाप नर्स द्वारा इस महिला के बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया है । उचित इलाज ना देने की शिकायत इसकी मुँह बोली माँ श्रीमती सुनीता कश्यप द्वारा cms सर श्रीमान आलोक कुमार जी व cms महिला अस्पताल श्रीमती साधना राठौर जी से करने व पैसे न देने की वजह से ये डॉ कनुप्रिया व यहां की स्टाफ नर्स आगबबूला हो गई उसको इस वजह इस गर्भवती महिला को यहां इलाज नही दिया है और कहा गया है कि ऑक्सीजन गैस है नही है और इंफेक्शन का यहां कोई इलाज नही है या तो प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाओ या यहां से आगरा ले जाओ, जबरन छुट्टी कर दी है। समाजसेवी अमित गुप्ता ने बताया मुझको इस प्रकरण का संज्ञान जब मालूम हुआ जब गर्भवती महिला के लिए B पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हुई जिला अस्पताल ब्लड बैंक फ़िरो. में B पॉजिटिव रक्त ना उपलब्ध होने पर मेरे द्वारा रक्त प्राइवेट ब्लड बैंक से उपलब्ध करवा गया ।।और ना ही इस महिला के रक्त चढ़वा गया है।।मेरे द्वारा cms सर श्री आलोक सर व cms महिला श्रीमति साधना राठौर जी को अवगत करवाने पर भी उनके आदेश को भी अनसुना कर दिया गया है।।।महिला के मुंह बोली माँ सुनीता कश्यप श्रीमती अपने घर पर ले आई है। इस प्रकरण पर संज्ञान लेकर उक्त गरीब व बेसहारा गर्भवती महिला श्रीमती मिनी का ईलाज कराने व दोषी डॉ व स्टाफ नर्स को लेकर कार्यवाही की गुहार लगाई। वहीं समाजसेवी अमित गुप्ता ने बताया कि उक्त मामले में बीते दिन महिला ल फोन आया था बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी तो उसका प्राइवेट अस्पताल में इंतजाम कराया था फिर भी यहां अमानवीय व्यवहार किया गया उसके बाद सीएमएस को अवगत कराया इसके बाद भी छुट्टी कर दी गई।फिलहाल सबकी पहल के कारण उसे इलाज को भर्ती कर लिया गया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh