फिरोजाबाद। जनपद में गुरूवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन पर पहुंची। वहीं दो को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 8655, ठीक हुये मरीज 8469 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 135 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 51 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 706499, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 703052 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 50 है। साथ ही अभी 3447की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 46 है।
About Author
Post Views: 510