फिरोजाबाद। विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन हवन-पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान उनकी लंबी उम्र की कामना की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ महाराज के जन्मदिन के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर में हवन पूजन व प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। महासंघ जिलाध्यक्ष अंकित उपाध्याय व टीम द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ की लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम का आयोजन अंकित उपाध्याय एवं टीम द्वारा हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर नूतन राठौर उपस्थित रही। इस दौरान जिला महामंत्री अमन तिवारी, महानगर अध्यक्ष इल्लु राठौरी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, आशीष शर्मा, अंकित श्रीवास्तव, रितिक गुप्ता, जिला मंत्री सार्थक शर्मा, अनुज माहौर आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh