फिरोजाबाद। शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरूल हुदा लाला राइन गांधी के नेतृत्व में सदर बाजार नाले की पुलिया पर ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन किया गया। जिसमें शहर की बिजली समस्या को लेकर विरोध जाहिर कर नारेबाजी की गई।
सेवादल अध्यक्ष नुरूल हुदा लाला राईन गांधी ने कहा कि बिजली के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। हर गरीब परिवार के हाथ में लगभग दस-दस हजार के करीब बिजली के बिल चोरी के नाम पर वसूले जा रहे हैं। शहर की बिजली की हालत इतनी गंभीर है कि कटौती नियम के तहत ज्यादा की जा रही है। रसूलपुर थाने से लेकर नाले की पुलिया तक बिजली की यह हालत है कि 10 से लेकर 11 बजे तक कटौती की जा रही है। फिर एक से तीन बजे तक आती है। दोबारा चार से सात बजे तक कटौती की जाती है। साथ ही पूरी रात बिजली आती-जाती रहती है। रात में गरीब जनता गर्मी के माहौल से परेशान रहती है। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या को सुधार नहीं गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतर आंदोलन करेगी। इस दौरान राजेश शर्मा राज, सोनू खान, मोहम्मद समीर, वकार खालिद, बबलू बर्मा, जावेद कुरेशी, फहीम कुरेशी, मनीष पचैरी आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh