गांधी पार्क से सदर बाजार तक के मार्गो में स्थित नालों में गंदगी व्याप्त

क्षेत्रीय व्यापारियों ने जताया विरोध, आठ पार्षदों ने एकजुट होकर बयां की समस्या

कहा जिस वार्ड से संबंधित कर्मचारी उसी वार्ड में भेजें तो अच्छे से करा पायेंगे काम

फिरोजाबाद- नगर निगम क्षेत्र गांधी पार्क चैराहा से सदर बाजार तक स्थित नालों की गंदगी नहीं निकल पा रही है। ऐसे में परेशानियां इन मार्गो के व्यापारियों को हो रही है। सदर बाजार पर इन समस्याओं को लेकर यहां मार्ग पर पडने वाले आठ वार्डो के पार्षद जिनमें देशदीपक यादव, विजय शर्मा, कृष्णमुरारी अग्रवाल, इरफान, जाहिद परवेज आदि एकत्रित हुये और मीडिया को इस संबंध में अवगत कराया। नगर निगम पार्षद देशदीपक यादव ने बताया कि यहां सदर बाजार रोड पर स्थित नालों पर सफाई नहीं हो रही है गंदगी व्याप्त है। यहां आठ पार्षदों के वार्ड पड़ते हैं पार्षद विजय शर्मा, कृष्णमुरारी, इरफान, जाहिद परवेज, प्रमोद राजौरिया व अन्य पार्षदों का क्षेत्र पडता है। बताया कि 25 30 दिन से लगातार शिकायत मिल रही थी व्यापारियों की कि यहां सफाई नहीं हो रही है। हम लोग अधिकारियों के संपर्क में थे, आज हम यहां एकत्रित हुये और व्यापारियों ने विरोध किया गंदगी आदि को लेकर। पार्षद विजय शर्मा ने बताया कि गांधी पार्क चैराहा से सदर बाजार तक आठ पार्षदों का क्षेत्र इस रोड पर आता है, सभी पार्षदों का कहना है कि दिक्कत है कि यहां के नालों की सफाई अच्छे से नहीं हो पा रही है। बताया कि परेशानी यह है कि अलग एरिया बना दिया है इंस्पेक्टर अलग, सुपरवाइजर अलग, वे महापौर व नगर आयुक्त से ये निवेदन करते हैं कि ऐसा प्रपोजल बनायें जिससे जो वार्ड से संबंधित कर्मचारी हैं उस वार्ड में भेज दिया जाये तो हम सब पार्षद अच्छे से काम करा पाये। पार्षद कृष्णमुरारी अग्रवाल ने भी इन समस्याओं पर अपनी बात कही।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh