शहर में कई स्थानों पर कोरोना काल में दिवगंत हुये लोगों को दी गई श्रद्धाजंलि
मेडीकल काॅलेज के वार्ड, सुभाष तिराहा पर पुलिस, शास्त्री मार्केट पर व्यापारियों ने नम आंखों से की शोक संवेदनायें व्यक्त
कोविड वार्ड में पीपीई किट पहनकर मृत लोगों के प्रति जताया गया शोक
फिरोजाबाद। कोरोना काल में कई लोग मृत्यु का शिकार हो गये, कई बेसहारा, अनाथ हो गये उन सभी के लिये फिरोजाबाद में कई जगह श्रद्धाजंलि समारोह व सभायें आयोजित हुईं। जिनमें सुभाष तिराहे पर पुलिस के जवानों, मेडिकल काॅलेज के कोविड वार्ड में पीपीई किट पहनकर, जिला अस्पताल के वार्ड नंबर चार में स्टाफ और मरीजों ने तो शास्त्री मार्केट के पास व्यापारियों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कोरोना काल में मृत लोगों के प्रति शोक संवेदायें व्यक्त कीं।
इसी क्रम में मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल संगीता अनेजा ने बताया कि कोरोना पहले जो आया और दूसरे साल जिससे काफी लोग प्रभावित रहे। उनका आक्सीजन प्रभावित रहा, कई लोगों की मृत्यु हुई, ऐसे लोगों को हम सब लोगों ने स्टाफ व डाक्टर्स ने मिलकर श्रद्धाजंलि दी है। बताया कि उन्होंने भी इस कोरोना दूसरी लहर में अपनी मदर इन ला को खोया है ऐसे में समझ सकती हैं कि उन सभी का दर्द। हमारा पूरा स्टाफ श्रद्धाजंलि अर्पित करता है उन सभी लोगों को।