फिरोजाबाद। जनपद में अवैध हाॅस्पीटल व झोलाझाप चिकित्सक हावी बने हुए है। लोगों को सस्ते का लालच देकर फिर मोटी रकम वसूलने का कारोबार दिनोंदिन पनपता जा रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो पैथोलाॅजी लैब और एक एक्सरे सेंटर को सीज किया। इस दौरान झोलाझाप डाॅक्टरों में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को कस्बा खैरगढ़ पहुंची। टीम के पहुंचते ही हर कोई दंग रह गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काफी देर तक रूक कई जगहों पर छापामार कार्यवाही की। छापामार कार्यवाही के समय कई पैथोलाॅजी लैब और एक्सरे सेंटर पर पहुंच कागजों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान बिना रजिस्टेªशन चल रही दो पैथोलाॅजी लैब और एक एक्सरे सेंटर को सीज कर दिया गया। बताया जाता है कि लंबे समय से अवैध रूप से पैथोलाॅजी और एक्सरे सेंटर चल रही थी। स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्यवाही से झोलाझाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। कई झोलाझाप डाक्टर अपनी क्लीनिक बंद कर भागते नजर आएं। यह कार्यवाही अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम मोहन गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान हर रोज चलाया जाएगा। किसी भी मरीज के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। अभियान को बड़े स्तर पर चलाया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh