फिरोजाबाद। बरसात के मौसम से पूर्व नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे नाला सफाई अभियान का महापौर नूतन राठौर के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा वार्ड न. 50 मे किये जा रहे सडक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
बुधवार को महापौर नूतन राठौर के द्वारा वार्ड-39 मौहल्ला कोटला स्थित पूर्व विधायक राजाराम की प्रतिमा से लेकर ओरिण्टल ग्लास तक नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सफाई कर्मचारियों द्वारा नाले की तलीझाल सफाई का जो कार्य किया जा रहा था। वह सही तरीके से नहीं पाया गया। कुछ सफाई कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित मिले। मौके पर उपस्थित सफाई निरीक्षक को महापौर द्वारा दिशा निर्देश दिये गये कि प्रत्येक दिन नियत समय पर सभी सफाई कर्मचारियों की प्राथमिकता के आधार पर उपस्थिति अंकित की जाये। जो सफाई कर्मचारी सफाई कार्य हेतु समय से उपस्थित न हो अथवा अनुपस्थित हो उसका अनुपस्थित वाले दिन का वेतन कटौती किये जाने के निर्देश दिये। इसके बाद महापौर के द्वार वार्ड न. 50 नया रसूलपुर में जैन मन्दिर गली नं.1 व गली नं 4 तथा रामकुमार के मकान से रामगोपाल राठौर के मकान तक कराये जा रहे नाली मरम्मत तथा सी.सी.सडक निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय महापौर ने ठेकेदार को निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाने के निर्देश दिये। इस दौरान रामबाबू राजपूत महाप्रबन्धक (जल), राजेश कुमार सहायक अभियन्ता, प्रवीन कुमार अवर अभियन्ता, गौरव गुप्ता, इन्द्रेश कुमार राठौर, मुन्नालाल राठौर, वीरेन्द्र कुमार राठौर, सन्तोष कुमार राठौर आदि उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh