फिरोजाबाद। उप्र व्यापार मण्डल की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय हनुमानगढ़ पर सम्पन्न हुई। जिसमें नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो के आधे अधूरे, निर्धारित मानकों के अनुरूप न होने, पानी आपूति के लिए डाली गयी पाइप लाइन में सेकड़ो जगह पर लीकेज आदि को लेकर मंथन किया गया।
जिला महामंत्री रीतेश अग्रवाल ने बताया कि मुख्य बाजार जो सुभाष तिराहे के रसूलपुर थाने तक जाता है। जिसका निर्माण 3-4 माह पहले ही हुआ है। वह नए बने फुटपाथो से नीची है। जिसकी गिट्टी उखड़ना शुरू हो गया। जो पहली बरसात में सड़क जर्जर हो सकती है। उन्होंने उसे जल्द पूरी कराने की मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष बीएस गुप्ता ने कहा कि जेड़ाझाल की पानी सप्लाई लाइन शुरू से ही काले (वेस्ट प्लास्टिक) से निर्मित, जमीन से दो फीट से भी कम गहरी, ऊंचे नीची सतह पर बिना आधार दिए डाली गई। जिसकी शिकायत की गई, लेकिन कही किसी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज वह लाइन जगह-जगह से ऊपरी दबाव, गलत जोड़ो के कारण लीक होती है और पानी नष्ट हो रहा है। उन्होंने नगर निगम व जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसी समस्याओे जिनमें धन की बर्बादी और जनहित जुड़ा हुआ हो उस पर गंम्भीरता से ध्यान दिया जाए। ऐसे मानकों से नीचे के कामो में जनता के पैसो का बंदरबाट के साथ-साथ सरकार की छवि भी खराब होती है। बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी, प्रभारी संजय गुप्ता, महानगर अध्यक्ष विजय टाइगर, मनोज हैदराबादी, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी, आशीष अग्रवाल, क्रिश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, देव वर्मा आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh