फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को चेकिंग के दौरान इनामी अभियुक्त को पायनीयर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए गए। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह व उ.नि. घनश्याम यादव मय हमराह कर्मचारीगण के वास्ते देखरेख शांति व्यवस्था व तलाश वांछित अपराधी मेंमामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कैलाश पुत्र देशराज सिंह निवासी अब्बासपुर शहसपुर थाना नसीरपुर मुअसं. 219/2021 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी को 20 हजार रूपये का पुस्कार घोषित किया था। जिसे मंगलवार को पायनीयर पुल के पास मय एक तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस के गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह, उनि घनश्याम यादव, का.हरवीर सिंह, आशुतोष कुमार, संदीप कुमार, हरीश रावत आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh