ग्यारह हजार के ट्रांसफार्मर से करंट लगने पर युवक की हुई मौत

थाना रामगढ के कुतुकपुर चनोरा में बीती रात की घटना

जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने किया मृत घोषित

फ़िरोजाबाद-थाना रामगढ के कुतुकपुर चनोरा में बीती रात ग्यारह हजार के ट्रांसफार्मर से करंट लगने के कारण एक युवक की मौत हो गईं। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें थाना रामगढ़ क्षेत्र कुतुकपुर चनोरा निवासी 26 वर्षीय लायक सिंह पुत्र मुकेश बीती रात उसे लाने वाले व्यक्ति के अनुसार ग्यारह हजार के ट्रांसफार्मर पर तार लगाने गया था जहां एक तार लगाने के दौरान दूसरा तार हाथ मे था जिसके कारण करंट लग गया। बताया गया काफी देर तक ठोकने के बाद जब कोई सांस नहीं लौटी तो आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। उक्त जानकारी बीती रात उसके साथ आये पड़ोस के व्यक्ति ने मीडिया को दी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh