शिव शक्ति वृद्ध आश्रम फिरोजाबाद द्वारा संचालित अपना घर आश्रम नया बांध पर जो स्थित है अपना घर आश्रम में लगभग 50 लोग ऐसे रह रहे हैं मन बुद्धि अपाहिज गूंगी बहरी असहाय जिनका कोई नहीं अपेक्षित मानसिक रूप से विचलित ऐसे लोगों को आश्रम में प्रभु जी के नाम से संबोधित किया जाता है अपना घर आश्रम के अध्यक्ष anil anil garg बताते हैं इस दुनिया में कोविड-19 की संक्रामक रोग जो फैला हुआ है उससे बचने के लिए भारत सरकार के द्वारा निर्मित कोविड-19 vaccine पूरे भारतवर्ष में निशुल्क लगाई जा रही है हमारे आश्रम में भी इन प्रभु जी ओ को रहने खाने-पीने चाय पान स्वास्थ्य परीक्षा किस मर्ज के लिए मरीज हैं ऐसे लोगों को जिन दवाओं से उनको स्वस्थ करने का प्रयास किया जाता है ऐसे 4 वर्ष के अंदर हमारा आश्रम 46 लोगों को उनके परिवार के सुपुर्द उनकी याददाश्त आने पर कर चुका है आज शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में सीएमओ ऑफिस से कोविड-19 की टीम अपना घर आश्रम में वैक्सीनेशन कराने के लिए आश्रम मे 45 वर्ष से अधिक के 11 लोगों के डेफिनेशन सीएमओ ऑफिस के डॉक्टरों डॉक्टरों द्वारा लगाई गई जबकि 18 वर्ष से अधिक के 36 प्रभु जी ओके वैक्सीनेशन किया गया सीएमओ ऑफिस द्वारा भेजी ACM doctor Dr Kuldeep तोमर जी द्वारा kotla Hospital Vishal डॉक्टर विशाल शर्मा डॉक्टर Hari राय का मिथिलेश वर्मा एवं निर्मला देवी द्वारा आश्रम में तभी प्रभु जी प्रभु जी के अध्यक्ष anil garg महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता मामा संयोजक sankar Gupta public relation officer Anil Lahari के समक्ष वैक्सीन लगाई वैक्सीनेशन के बाद अपना घर आश्रम के सेवा sathi द्वारा डॉक्टर Vishal Sharma डॉक्टर हरीराय मिथिलेश वर्मा और निर्मला का आश्रम का पट्टिका पहनाकर अभिनंदन स्वागत किया है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार