वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) को पूरे 52 दिनों बाद एक बार फिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। मंगलवार को मंदिर खुलते ही बाबा के भक्त उनके दर्शन के लिए फिर से पहुंचने लगे हैं. काशी विश्वनाथ का दरबार खुलते ही हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा. अनलॉक हुए बनारस में मंदिरों भी अब खुल चुके हैं. जिसमें कोविड गाइडलाइन के तहत श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। भक्तों से लेकर स्थानीय दुकानदारों से जिला के इस फैसले का स्वागत किया.
बता दें कि काशी विश्वनाथ महादेव का दरबार आज मंगला आरती के बाद आम जनमानस के लिए खोल दिया गया. एक बार में सिर्फ पांच दर्शनार्थियों को अंदर प्रवेश की अनुमति है. खास बात ये रही कि अब निगेटिव रिपोर्ट देने से भी छूट मिल चुकी है. ऐसे में बाबा के भक्त आज सुबह से ही दरबार में लाइन लगाकर बाबा का दर्शन कर रहे हैं। फूल मालाओं के दुकानदारो ने भी राहत की सांस ली है. बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्धालु ने बताया कि मंदिर में दर्शन के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।
इस दौरान कोरोना नियमों का खास ध्यान रखा जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग पर मंदिर प्रशासन काफी जोर दे रहा है. मंदिर परिसर में दो गज की दूरी बना कर रखी जा रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर को एक बार फिर से खोले जाने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। भक्ति भाव में डूबे भक्तों ने बाबा का खूब जयकारा लगाया। साथ ही कोरोना महामारी को दखते हुए सभी ने मास्क लगाया हुआ था. बता दें कि वाराणसी में लॉकडाउन को हटा दिया गया है. लेकिन कर्फ्यू रात में फिलहाल जारी रहेगा।