बढ़ती पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों को लेकर बोले नगरवासी। बोले, सरकार बढ़ती महंगाई पर लगाए लगाम। महंगाई बढ़ने से बिगड़ा रसोई का बजट।
बेलगाम होती जा रही महंगाई का असर लोगों के जीवन पर पड़ने लगा है। पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस के दाम आसमान छूने लगे हैं, जिसके चलते रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को लेकर लोगों से बात की गई तो लोगों ने बेबाक अपनी राय दी। लोगों का कहना था कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाम लगाए इसके साथ ही रसोई के बजट को बनाए रखने के लिए रसोई गैस के दामों में भी कमी लाने को कदम उठाए। पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाए, इन पर लगाए गए टैक्स को कम करें। साथ ही लोगों को सहूलियत देने के लिए ठोस कदम उठाए।
About Author
Post Views: 266