मेडिकल काॅलेज के वैक्सीनेशन सेंटर में महिला स्पेशल वेक्सिनेशन बूथ बनाया गया
45 प्लस व 18 प्लस महिलाओं को लगायी गयी वैक्सीन
व्यवस्थाओं को लेकर प्रिंसीपल डा. संगीता अनेजा की हुई सराहना
फिरोजाबाद-शहर के मेडिकल काॅलेज के वैक्सीनेशन सेंटर में महिला स्पेशल वेक्सिनेशन बूथ बनाया गया। इस दौरान 45 प्लस व 18 प्लस महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें महिलाओं ने बढ चढ कर उत्साह दिखाया। महिलाओं की लाइन भी कोरोना गाइडलाइन नियमों के तहत लगी रही इसके अलावा महिलाओं ने वैक्सीनेशन कराने के बाद खुद की सेल्फी आदि भी ली। सोमवार का यह दिन महिला स्पेशल वेक्सीनेशन बूथ का रहा। सभी ने व्यवस्थाओं को लेकर मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल की सराहना की। इसके अलावा जागरूकता को लेकर महिलाओं के लिये यह एक अच्छा संदेश रहा, खुद की सेल्फी लेकर दूसरों को जागरूक भी किया गया।
About Author
Post Views: 532