फिरोजाबाद। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुये दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव पलिया कला निवासी सुनील कुमार (25) पुत्र रामवीर सिंह बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। बताया जाता है कि तभी इसी थाना क्षेत्र के गांव पट्टी के समीप अचानक किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। वही दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव शेख की सराय निवासी धर्मेन्द्र (18) पुत्र बनवारी लाल गांव के ही अपने साथी रितिक (18) पुत्र हरिओउम के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला राधे मोड़ पर अचानक किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में धर्मेन्द्र की मौत हो गयी। जबकि रितिक घायल हो गया। सूचना पर थाना पुलिस के साथ परिजन भी पहुंच गये। पुलिस ने घायल रितिक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसको उपचार दिया गया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh