फिरोजाबाद। जिलाधिकारी, जिला उपसंचालक चकबंदी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि उप्र जोत चकबंदी के द्वारा अधीन यथा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करके चकबंदी संचालक, उत्तर प्रदेश एतदद्वारा विज्ञापित किया गया है कि इस विज्ञप्ति के सरकारी गजट में प्रकाशित होने को दिनांक से तहसील सिरसागंज जनपद के अफजलपुर इमलिया एवं कोरारी खेड़ा ग्रामों में चकबंदी प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
.
About Author
Post Views: 528