अलीगढ़। कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग कोरोना वैक्सीन का सहारा ले रहे है। और इसी क्रम में नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज में शिक्षकों व कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किया गया है। आपको बता दे कि यहां पिछले तीन दिनों से शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सेंटर में  सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 1 से 4 चार बजे तक दो पालियों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

इसी के साथ नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शीलेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार सुबह की शिफ्ट में 50 और दोपहर की शिफ्ट में 30 शिक्षक-कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई। अभी तक करीब 200 से ज्यादा शिक्षक-कर्मियों को वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने बताया कि अगर कोई शिक्षक या कर्मचारी शुगर, बीपी आदि बीमारी से पीड़ित है तो सेंटर पर ही तत्काल चिकित्सक से बात कर उनकी शंकाओं को दूर किया जा रहा है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार