ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद जिला कारागार जेल में लोकप्रिय नगर विधायक सदर मनीष असीजा द्वारा आज जिला कारागार जेल में प्रस्तावित ₹ 71:43 लाख की धनराशि से बंदी से परिजन मुलाकात ग्रह का निर्माण विस्तारीकरण आधुनिकीकरण कार्य का भूम पूजन का शुभारंभ किया गया नगर विधायक मनीष असीजा ने जेल में बंदिग्रह कैदी मुलाकात गृह का हवन पूजन करते हुए जेल में बंद कैदी सत्तर वर्षीय वृद्ध द्वारा नारियल फोडा गया साथ ही साथ जनपद फिरोजाबाद की जिला जेल की क्षमता 720 बंदियों की है मगर जिसके अपेक्षा देव 15 सौ से अधिक बंदी जग रहते हैं जिला जेल में निरुद्ध बंदियों की मिलाई हेतु मिलाई घर का निर्माण बंदी क्षमता 720k आधार पर हुआ था वर्तमान में इस मिलाई घर की छत बहुत नीचे थी तथा स्थान बहुत कम था जिसके कारण बंधुओं से मुलाकात करने के लिए आने वाले परिजनों को बहुत अमानवीय परिस्थितियों में मुलाकात करनी पड़ती थी कम स्थान के चलते बहुत घुटन का वातावरण तथा तथा अत्यधिक शोरगुल के चलते ठीक प्रकार से वार्तालाप भी नहीं हो पाता था आज उल्लेखनीय है कि जिला जेल में मिलाई घर के विस्तार हेतु आवश्यक भूमि की गई है वही जिला कारागार के जेल अधीक्षक ने नगर विधायक मनीष असीजा को बताया कि हमारे जिला कारागार से मरीज अब सो जा बाद या आगरा को जाना पड़ता है उसके लिए एक पुरानी एंबुलेंस थी वह एंबुलेंस पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है एक एंबुलेंस मांग की जिससे नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि बहुत ही जल्द एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी वहीं जिला कारागार के जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर विधायक मनीष असीजा जी ने जो हमारे जिला कारागार के लिए मुलाकात ग्रह 71 लाख रुपए की लागात से बंदी मुलाकात गृह बनवाया जाएगा वह करीबन 1 वर्ष में पूरा होने की बात कही वही जिला कारागार जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय जिला कारागार जेलर आनंद सिंह,महानगर अध्यक्ष राकेश संखवार, भाजपा नेता सुनील शर्मा, श्याम सिंह यादव,सत्यवीर गुप्ता, रविंद्र शर्मा ,उदय प्रताप दीपक , प्रभास पार्षद ,संतोष राठौर पूनम शर्मा ,पार्षद मोहित अग्रवाल ,पार्षद विजय शर्मा पार्षद ,मनोज ताऊ पार्षद पति राधेश्याम यादव, महामंत्री,शाहिद अंसारी, युवा मोर्चा देवेश भारद्वाज ,निर्मल शर्मा शोभरन सिंह ,यीशु राठौर राजकुमार छिब्बर, आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं पार्षद मौजूद रहे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार